आनलाइन आपको बहुत सारे एप्स ऐसे मिल जायेंगे जो आनलाइन इस्तेमाल करके उससे अर्निंग करने के दावा करते हैं कुछ सच में ही पेमेन्ट करते हैं और कुछ फ्राड होते हैं मैं आज एक ऐसे ही एप्स के बारे में बताने वाला हुं जो सच में ही पेमेन्ट करता है और मेरा अजमाया हुआ है।
रोजधन एप क्या है
हम यहां जानेंगे रोजधन एप क्या है तथा इसको कैसे डाउनलोड किया जाता है इससे कैसे कमाई की जाती है गूगल के द्वारा आनलाइन कैसे फ्री में बिना पैसे खर्च किए भारत में कैसे कमाई की जा सकती है जो कुछ भी ना जानता हो हिंदी में
अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि कैसे आनलाइन पैसे कैसे कमाये तो मैं आपको RozDhan App को सजेस्ट करूंगा। यह हिन्दी अंग्रेजी इत्यादि में उपलब्ध है। जैसे जैसे इसका नया संस्करण आया है इसमें नये नये अपडेट हुए हैं
अगर मैं गूगल की बात करूं तो गूगल ने इसको 3 प्लस की रेटिंग दी है और इसके अब तक 10 मिलियन तक के डाउनलोड हो चुके हैं।और अगर इसके यूजर के रिव्यू की बात की जाए तो अभी तक रिस्पान्स बहुत ही अच्छा आया है।
RozDhan App से पैसे कैसे कमाए?
तो हम
बात
कर
रहे
थे Online earning के
के
बारे
में
रोजधन
एक
बहुत
ही
अच्छा
पैसे
कमाने
का
भारत
का
एप
है।
साथ
ही
साथ
यह
बहुत
रोचक
जानकारीया
भी
उपलब्ध
कराता
है
जैसे
मनोरंजन इंडिया खेल
जगत तकनीकी फैशन व्यापार ज्योतिष दुनिया
इत्यादि
आप
इसे
एक
न्यूज
चैनल
भी
कह
सकते
हैं
जिसमें
आप
पढकर
ज्ञान
भी
बढा
सकते
हैं
आप इसके गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद जब आप इसमें लागइन कर लेंगे तो तब तुरन्त ही आपके रोजधन एकाउन्ट में 50 रूपए तुरन्त आ जाएंगे आपके पेटीएम एकाउन्ट में नहीं ये आपके पेटीएम में तभी आते हैं जब आपका रोजधन खाते की राशि 200 रूपयों के उपर होती है। तभी आप इस राशि को अपने पेटीएम एकाउन्ट में ला सकते हैं।
इसमें कुछ
विभिन्न
काम
दिए
होते
हैं
जैसे
कि
किसी
एप
को
इन्टाल
करना सर्वे
करना गेम
खेलना
इत्यादि।
रोजधन से पैसे कैसे कमाएं
1. 25 रूपए
कमाने
के
लिए
लागिन
करें
2. 25 रूपए
कमाने
के
लिए
अपने
मित्र
का
निमंत्रण
कोड
डालें।
3. दोस्तो
को
आमंत्रित
करें
और
अपने
दोस्तो
को
और
आमंत्रित
करने
के
लिए
कहें
4. रोजाना
एप
चेक
करें
5. रोजाना
गेम
खेलें
6. अपनी
प्रोफाइल
एडिट
करें
7. प्रतिदिन
रैकिंग
सूची शेयर करें
8. आप
इसमें
अपना
लेख प्रकाशित करके
भी
पैसे
कमा
सकते
हैं
9. प्रतिदिन
नये
नये
टास्क
जुडते
रहते
हैं
उनके
लिए
App
को
नियमित
चेक
करें
रोजधन एप्लीकेशन में क्या और कैसे काम करके पैसे कमा सकते हैं
मित्र आमंत्रित करना-इसमें आपको अपने मित्रों को आमंत्रित करना होता है रेफर करके अगर आपका मित्र इसको अपने फोन में इन्सटाल करता है और 3 दिनों के लिए समाचार पढता है तो आपको 1500 सिक्के दिए जाते हैं
Dear friends! Could you do me a favor? 😊Please click the link below to download Roz Dhan. It's a money earning app. I will get ₹6 and you will get ₹50 after login. Thank you so much!
Click to Download 👇👇👇
मजेदार गेम खेलकर - इसमें गेम का भी आप्शन होता है इसमें बहुत सारे आनलाइन गेम हैं जिनको खेलकर आप कमाई कर सकते हैं
कोई एप्लिकेशन इन्सटाल करना - रोज इसमें नयी नयी तरह के एप्स को इन्सटाल करने के लिए बोला जाता है, अगर आप उन एप्स को इन्स्टाल कर लेते हैं तो आपको 300 सिक्के या ज्यादा मिलते हैं।
जल्द से जल्द पैसे निकालने वाले कार्य
कोई भी एप्स इन्सटाल करने के लिए बोला जाता है और उसमें विडियो देखने के लिए बोला जाता है और आपको कमाई होती है। हर नये दोस्तो को इनवाइट करने पर आपको 6 रूपए कैश मिलते हैं
नये उपयोगकताओं के लिए
इसमें जिस यूजर ने नये नये एप्स को इन्सटाल किया है उसको विडियो टयूटोरियल देखने के लिए भी 150 सिक्के दिए जाते हैं।
ज्यादा पैसे वाले कार्य
आप और ज्यादा कमाने के लिए इसमें सर्वक्षण कर सकते हैं कुछ सवालों के जवाब देकर, सरल कार्य करके,
हर रोज के कार्य
छोटे छोटे एप्स इन्सटाल करें और विडियो बनांए और सिक्को का आनंद लें
मुफत में अपने सिक्को की जांच करें और कमाएं
अपना स्कोर चेक करें और सिक्के कमांए
और ज्यादा मित्रों को आमंत्रित करें और सिक्के कमांए
अपनी रेंकिग लिस्ट को शेयर करें और सिक्केे प्राप्त करें
हर रोज 3 शेयर करें और 30 सिक्के तुरन्त पायें
हर रोज चलें इसमें चलने के भी पैसे मिलते हैं
RozDhan कैसे इन्सटाल करें / रोजधन का इनवाइट कोड क्या है
रोजधन को इनवाइट कोड 6 डिजिट का होता है जिसमें शब्द और नम्बर होते हैं जैसे 06STQB जब आप एप को इन्सटाल करते हैं तो यह कोड आपको डालना होता है जिससे आपको तुरन्त ही 50 रूपये का बोनसा मिलता है आप रोजधन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
https://play.google.com/store/apps
या नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं अगर कोड मांगता है तो 06STQB ये डालें
यहां से डाउनलोड करें 👇👇👇
रोजधन से पैसे कैसे Paytm में भेजें
दोस्तो मैं जिन एप्स या वेबसाइटस के बारे में आपको यहां इस ब्लाग इन्डियन वेबमास्टर में जानकारी दूंगा उन पर बाकायदा मैं काम करता हुं या मैंने किया हैं क्योंकि इसके साथ ही में इसके द्वारा कमाये गये रूपयो का भी प्रूफ आपको यहां दिखा रहा हूं तो चलिए बात करते हैं RozDhan एप के बारे में
तो दोस्तों हम बात कर रहे थे रोजधन से पैसे कैसे कमाएं जब आपके रोजधन के वालेट में 200 रूपए से उपर की राषि हो जाती है तो आप उसे अपने पेटीएम में भी डाल सकते हैं निकालते वक्त इसमें से कुछ आपका कर कटता है और बाकी राषि आपके पेटीएम वालेट में भेज दी जाती है। और हां दोस्तो रूपयो को पेटीएम में जब आप भेजें तो अपना पेनकार्ड का नम्बर भी याद रखें क्योंकि यह नम्बर मांगता है।