VidIQ से अपने YouTube Channel पर view और subscriber कैसे बढांए
दोस्तो अगर आप भी एक यूटयूबर हैं और आपका भी एक यूटयूब चैनल है और आपके यूटयूब चैनल पर व्यू नहीं आ रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है दोस्तो कम्पटीशन का दौर है अगर आपको दूसरो से आगे निकलना है तो आपको नयी नयी टेक्नोलोजी के बारे में जानकारी होनी चाहिए यहां हम आपको बताएंगे VidIQ क्या है और इससे अपने यूटयूब चैनल पर view और subscribe कैसे बढायें
vidIQ क्या है और इससे हम अपने यूटयूब चैनल की Productivity कैसे बढा सकते हैं
दोस्तो होता क्या
हम लोग कन्टेंट
बना देते हैं
लेकिन लेकिन हमको
ये नहीं पता
होता है कि
हमारी आडियन्स इसको
देखना चाहती है
कि नहीं, या
प्रजेन्ट में हमको
ये भी पता
नही होता है
कि प्रजेन्ट में
यूटयूब पर कौन
सा टापिक ट्रेन्डिंग
में है और
आडियन्स क्या देख
रहीं है ये
टूल आपको बताता
है कि आपको
प्रजेन्ट में किस
टापिक पर विडियो
बनाना चाहिए, आपका
यूटयूब का थंबनेल
कैसा होना चाहिए।
मतलब ये आपके
कन्टेंट का एसइओ
का काम करता
है इसकी मदत
से आप अपने
यूटयूब विडियो के कन्टेंट
को आप्टिमाइज और
प्रमोट कर सकते
हैं
VidIQ को Google Chrome और
Android में कैसे इन्सटाल करें
Google chrome में
कैसे
इन्सटाल
करें
अपने जीमेल एकाउन्ट से
साइनअप करना है
डिटेल भरनी है
उसके बाद ये
आपके ब्राउजर में
एक्सटेन्ड हो जायेगां।
उसके बाद आप
कभी भी इसे
प्रयोग कर सकते
हैं
Mobile में कैसे
इन्सटाल
करें
आपको अपने एपस्टोर
में जाना है वहा पर vidIQ डालना है इसमें डिटेल भरनी है और ये एप आपके मोबाइल में इन्सटाल
हो जायेगा।
यूटयूब पर कैसे व्यू बढायें
अगर आपके जीरो
सब्सक्राइबर है तो
ये आपको जीरो
से हीरो बना
सकता है
जो आपने अभी
विडियो बनाया है आप
रियल टाइम में
देख सकते हैं
ये आपको सर्च
के टापिक भी
बताता है जिसे
आडियन्स सबसे ज्यादा
सर्च कर रही
है
ये आपको आपके
कम्प्टीटर के बारे
में भी बताता
है जिस नीश
पर आपने विडियो
बनायी है
VidIQ आपके You tube channel की ग्रोथ बढानें में कैसे मददगार है
आप रियल टाइम में पता कर सकते हैं किस कन्टेंट के उपर विडियों बनाकर आप विडियो को सर्च में ला सकते हैंआप रियल टाइमे में पता कर सकते हैं जिस नीश पर आपने विडियो बनाया है उस पर कितने यूटयूबर रेंक करते हैं और उनके कितने Subscriber हैं
आप किसी भी टापिक को सलेक्ट करके उसके बारे में पता कर सकते है कि future में आपको किस तरह की विडियो बनानी चाहिए।
आप किसी भी search term को सलेक्ट करके ये पता कर सकते हैं किस देश में या भाषा में कौन सा Topic trending में हैं
ये आपको बताता है कि कौन सा विडियो कब बनाना चाहिए और उसको कब पोस्ट करना चाहिए जिससे आपको लाभ हो।
ये आपके सबसक्राइबर के बारे में भी बताता है कि वे प्रजेन्ट में क्या देख रहे हैं जिससे आप उसी नीश पर विडियो बना सकते हैं
यह भी जानें -
ब्लाग-वेबसाइट-यूटयूब के लिए फ्री में इमेज कहां से डाउनलोड करें
कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के तरीके
इसको आप किसी
भी डिवाइस पर
सिंक कर सकते
हैं जिससे आप
चैनल की रियल
टाइम में अलर्ट
पा सकते हैं इसको
आप फ्री में भी प्रयोग कर सकते हैं और इसका पेड वर्जन भी हैं प्रो वर्जन में होता क्या
है कि आपको सर्च करने के ज्यादा आप्शन मिल जाते है थोडी ज्यादा फैसिलीटी मिल जाती है
अगर आपने नया यूटयूब चैनल स्टार्ट किया तो आप फ्री वाला प्रयोग कर लिजिए बाद में आप
पेड वर्जन ले लिजिए
तो दोस्तो आपने जाना
की VidIQ क्या है और इससे अपने यूटयूब चैनल पर view और subscribe कैसे बढायें अगर
पोस्ट पसंद आयी
हो तो लाइक
करें और अपने
दोस्तो के साथ
भी शेयर करें
2 comments
Subscribe kaise pdege
ReplyApne channel ko gro kaise kare
Reply