ब्लाग/वेबसाइट के लिए फ्री स्टाॅक इमेज कहां से डाउनलोड करें 2020

free image kaise download karte hai

दोस्तो कभी कभी होता है कि आप कोई वेबसाइट या ब्लाग बनाते हैं तो हमको इमेज या पिक्चर की जरूरत पडती है और हम ढूंढते रहते है मिलती नहीं है तो हम यहां आपको ऐसी ही वेबसाइटों के बारे में बताने वाले है जहां से आप बिना कापीराइट वाली इमेज हाई रिजोल्यूशन में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं 

ये रायल्टी फ्री हैं और इन पर कापीराइट भी नहीं लगेगा इन इमेजेस को आप अपनी वेबसाइट, ब्लाग और अन्य जगह प्रयोग कर सकते हैं  इस ब्लाग की सारी इमेजस इन्हीं वेबसाइटों से ली गई हैं

कापीराइट फ्री वेरी हाई  रिजोल्यूशन इमेज को फ्री में कैसे डाउनलोड करें 

दोस्तो अगर आप ब्लाग, वेबसाइट या यूटयूब चैनल बनाते है तो उसके लिए आपको फ्री इमेज की भी आवश्यकता होती है अगर हम किसी दूसरे की इमेज को लगा देते है तो कापराइट के चांसेस बहुत बढ जाते हैं तो यहां हम आपको फ्री इमेज वेबसाइटो के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप इन्हें फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं 

1. stocksnap.io

2. unsplash.com

3. burst.shopify.com

4. picjumbo

5. freerangestock.com 

6. lifeofpix.com

7. foodiesfeed.com

8. ynotpics.com

9. pxhere.com

10. kaboompics.com

1. stocksnap.io-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

इस वेबसाइट से आप फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते हैं जिस कैटेगरी की इमेज आपको चाहिए वेबसाइट के सर्चबार में आपको कैटेगरी डालनी है और उससे सम्बन्धित इमेज आपके सामने आ जायेंगी। यहां पर आप अपनी फोटो अपलोड भी कर सकते हैं

यहां पर आपको निम्न कैटेगरी से सम्बन्धित फोटो मिल जायेंगे 

HD wallpaper, Spring flowers, cool wallpapers, car pictures, photos of space, work from, computer picture, city images, textures and patterns, fashion images, business of pictures, pictures of food, coffee images, design pictures, men photos, Background images, office photos, family pictures, flat lays, love pictures, Nature images, women pictures, Beach pictures, travel pictures, pictures of people

2. unsplash.com-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

 इस वेबसाइट पर आने के बाद यहां जितनी इमेजेस हैं उनका कन्टेंट वेबसाइट के उपर दिया गया हैं। सर्चबार में भी डालकर आप अपनी इमेज सर्च कर सकते हैं। और आप उनको अपने ब्लाग, वेबसाइट या यूटयूब चैनल पर डाल सकते हैं

यहां पर आपको निम्न कैटेगरी से सम्बन्धित फोटो मिल जायेंगे 

Wallpapers, Covid-19, Travel, Nature, Textures and patterns, Current events, People, Business and work, Technology,Animals, Interior, Architecture, Food and Drink, Athletics, Spirituality, Health and wellness, Fashion, Experimental, Work from home, Arts and culture, History

3. burst.shopify.com-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

 यहां पर भी आपको हाई  रिजोल्यूशन Royalty free images free of charge डाउनलोड के लिए मिल जायेंगी। सर्चबार में आप अपनी इमेजेस को सर्च कर सकते हैं।

यहां पर आपको निम्न कैटेगरी से सम्बन्धित फोटो मिल जायेंगे 

Popular collections, Business Images, Fashion Pictures, Makeup Pictures, Coffee Images, Nature Images,Food Pictures,Office Pictures,Money Pictures,Computer Images,Flat Lays,Background Images, Cinemagraphs, Women Pictures, Men Photos, Love Pictures, Pictures of Flowers,Yoga Pictures, Fitness Images, Baby Photos, Video Call Backgrounds

मेरी इमेज वेबसाइट में इसी से इमेज ली गई हैं

4. picjumbo-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

  एक फ्री स्टाॅक फोटो वेबसाइट है जिसको 2013 में फोटोग्राफर  viktor Hanacek  ने बनायी थी। इसमें हजारों हाई रिजोल्यूशन के फोटो आपको मिल जायेंगे।ब्यूटीफूल स्टाक फोटोज एंव इमेजस आप फ्री में यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको कैटेगरी के अनुसार आपको इमेजेस मिल जायेंगी। 

यहां पर आपको निम्न कैटेगरी से सम्बन्धित फोटो मिल जायेंगे 

Business, Abstract Backgrounds iPhone Wallpapers People Traveling Summer Food Nature Animals Flatlay Winter Space for Text Vintage

5. freerangestock.com-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

 यहां पर आपको फोटो कम मिलेंगे लेकिन सब आपको फ्री में मिलेंगे।

यहां पर आपको निम्न कैटेगरी से सम्बन्धित फोटो मिल जायेंगे 

Popular Categories

Free People Photos, Free Landscape Photos,Free Industry Photos, Free Food Photos

Other

Editorial and news, Animals and insects, Architecture, Architectural details, Arts and music,  Backgrounds and textures,  Business and offices, Cities and Modern life,  Illustrations,  Interiors, Flowers and plants, france, Food and Drink, Health and fitness, Holidays and occasions, Industry and agriculture,  Landscapes and Nature, Latters and Numbers, Objects, Millitary, people Signs and symbols, sky and clouds, space, sports and recreation, technology, travel and vacation, transportation, vintage photos

6. lifeofpix.com-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

 यहां से भी आप फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं सब कापराइट फ्री हैं यहां से आप विडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं

यहां पर आपको निम्न कैटेगरी से सम्बन्धित फोटो मिल जायेंगे  Life of Pix Galleries

Nature, City, People, Object, architecture, food, sea, animals, black and white, 

texture, desk, beach, urban,  vehicles

7. foodiesfeed.com-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

 यहां पर आपको खाने से सम्बन्धित जितनी भी इमेज हैं सब मिल जायेंगी जैसे काॅफी, केक, पिज्जा, मीट, हैल्थ आदि। यहां से तकरीबन 3686762 फोटो देंखे गये हैं और 1632730 फोटो डाउनलोड किए गए हैं तथा 110418 फोटो हर महीने देखे जाते हैं वेबसाइट के अनुसार ( दिनांक 29-Aug-2020 में लिया गया डाटा  के अनुसार)

यहां पर आपको निम्न कैटेगरी से सम्बन्धित फोटो मिल जायेंगे

Latest free photos, Trending free photos,featured free photos

8. ynotpics.com-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

 यहां पर आपको सारी भारतीय इमेजेस मिलेंगी। ये सभी Roylaty free image free of charge हैं वेबसाइट में लिखा भी है इन्डियन फ्री स्टाॅक पिक्चर फाॅर पर्सनल एन्ड कामर्शियल यूज। यहां से आप भारतीय संस्कृति की इमेज फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं

फ्री स्टाॅक इमेज कैसे डाउनलोड करें

यहां पर आपको निम्न कैटेगरी से सम्बन्धित फोटो मिल जायेंगे

Abstract-vectors, Animals-birds, Art-craft, Beach-water, Buildings-architecture, beauty-fashion, business-finance, backgrounds-textures, computer - communication, collages, education, events- activities, flowers- plants, food-drink, fruits-vegetables, health-medical, illustrations-clipart, infographics - icons, banners, interiors-gardening, love-emotions, music-entertainment, nature-landscapes, parks-outdoor, people- Elebertainment, nature-landscapes, parks-outdoor, people-elebrations, place-mountains, products-accessories, religion- devotinal, science-technology, statues-idols, toys-games, transportation- traffic, travel- vacation, vintage- antiques, others.

9. pxhere.com-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

दोस्तो ये मेरी मनपसंद वेबसाइट है यहां पर आपको सब तरह की  free image मिल जायेंगी  लेकिन कुछ पिक्चर में हमको क्रेडिट देना पडता है, इसका मतलब है कि इमेज जिसने बनाई है उसका आभार व्यक्त करना होता है। 

यहां पर आपको बहुत सारी कैटैगरी मिल जायेंगी बहुत सारी से मतलब है कि अगर आप यहां आ गये हो तो खाली हाथ नहीं जाओगे

10. kaboompics.com-फ्री स्टाॅक इमेज डाउनलोड करें

 दोस्तो यहां से भी आप फ्री में very high resolution image डाउनलोड कर सकते हैं  यहां पर प्रत्येक दिन हाई क्वालिटी की इमेज डाली जाती हैं आप उनको डाउनलोड कर सकते हैं 

तो दोस्तो अब तो आप जान ही गये होंगे कि वेरी हाई रिलोल्यूशन की इमेज फ्री में किस तरह डाउनलोड करते हैं, यहां हमने जो इमेज बतायी हैं ये रायल्टी फ्री हैं यानि कापीराइट का तो कोई इश्यू ही नहीं हैं तो आपको जानकारी अच्छी लगी होगी अच्छी लगे तो दूसरो के साथ भी शेयर करें 


Previous
Next Post »