हम फोटो कैसे बना सकते हैं और उससे कैसे कमा सकते हैं

हम फोटो कैसे बना सकते हैं और उससे कैसे कमा सकते हैं

इमेज अथवा फोटो कैसे बनाते हैं

इमेज हम दो तरह से गेन कर सकते हैं कैमरा अथवा मोबाइल से शूट करके या अपने कम्प्यूटर से बनाकर इमेज वेबसाइट के बाारे में आप सभी जानते होंगे आज हम आपको बताने वाले है कैसे अच्छी क्वालिटि की इमेज बना सकते है (achi quality ki image kaise banate hai) और और उसको अपनी वेबसाइट और  आनलाइन प्लेटफार्म पर कैसे बेच सकते है 

केनवा में कैसे इमेज बनाते हैं

आप अपनी बनाई या शूट की गई फोटो को आनलाइन या प्रिंट कराकर बेच सकते हैं बच्चो के लिए अच्छा बनाकर बेच सकते है बस उसमें अच्छी क्रियेटिवीटी होनी चाहिए किसी भी अच्छी मैंगजीन को आप उनके अनुसार डिजाइन बनाकर बेच सकते हैं 

आप किसी ब्लागर या वेबसाइट डेवलपर के साथ भी काम कर सकते हैं जिसको अपने ब्लाग या वेबसाइट के लिए इमेज चाहिए 

इमेज कैसे बनाते हैं (image kaise banate hai)

आप किसी भी इमेज एडिटर का यूज कर सकते है जिसकी जानकारी आपको ज्यादा हो या जिसमें आप ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करते हो 

इमेज या तस्वीर आप निम्न प्रकार प्राप्त कर सकते हैं या बना सकते हैं

कैमरा या मोबाइल से 

आजकल एन्ड्रायड फोन या कैमरा से भी आप बेहतर क्वालिटी के फोटो खींच सकते हैं और उनको online सेल कर सकते हैं

किसी भी इमेज एडिटर साफटवेयर के द्वारा

आप किसी भी इमेज बनाने वाले साफटवेयर का इस्तेमाल करके आप इमेज बना सकते हैं जैसे फोटोशाप, कोरलड्रा, ऐडाॅब इल्यूस्ट्रेटर इत्यादि इसमें इमेज बनाने के लिए उसके अनुसार टूल उपलब्ध होते हैं आप उनका प्रयोग करके अच्छी खासी इमेज बना सकते हैं

फोटो बनाने के लिए साफटवेयर कोरलड्रा
फोटो बनाने के लिए साफटवेयर कोरलड्रा

किसी online  इमेज वेबसाइट या टूल का इस्तेमाल करके

आनलाइन बहुत सारे ऐसे टूल अथवा वेबसाइट मौजूद हैं जिनका यूज करके आप आनलाइन अच्छे पिक्सल में अपनी इमेज या विडियो बना सकते हैं 

ये वेबसाइट आनलाइन ही आपको सारी बहुत सारे आनलाइन टूल स्टीकर इमेज इत्यादि आॅनलाइन उपलब्ध् करा देते हैं जिनका उपयोग करके आप बहुत अच्छी इमेज विडियों बना सकते हैं  यहां हम आपको ऐसी ही एक वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं

मैं आज आपको बताने जा रहा हुं केनवा के बारे में www.canva.com यहां पर आप वेबसाइट को खोलेंगे और क्रियेट न्यू डिजाइन पर क्लिक करेंगे आपको पहले ये डिसाइड करना है कि आपको किसके लिए इमेज को बनाना हैं जैसे फेसबुक, यूटयूब् थंबनेल या विडियो के लिए, ब्लाग के लिए अथवा टविटर क्योंकि अलग अलग के लिए अलग साइज होता है आपको उसी के अनुसार साइज को लेना है।

या जिसके लिए भी आप बना रहे हों जैसे फेसबुक, यूटयूब थंबनेल, टविटर इत्यादि उसी के अनुसार यहां सेट कर दे लेकिन अंत में ये आपको जितने भी फारमेट में आपको चााहिए उसमें ये सेट करके दे देता है

केनवा में पिक्सल डायमेंशन

यहां पर आपको अगला पेज दिखेगा यहां पर आपको बेकग्राउन्ड सलेक्ट करना है यहां पर आपको बहुत सारे बेकग्राउन्ड की आपशन मिलती है जो भी आपको सही लगे उसको लें आप यहां या तो अपना  प्रयोग किया बेकग्राउन्ड भी लगा सकते हैं या कोई सोलिड कलर भी लगा सकते हैं वो आपके उपर निर्भर करता है 

इमेज बनाने की तरकीब

आपकी च्वाइस क्या है आपको क्या पसंद है उसके बाद आपको गूगल इमेज में जाना है यहां पर आपको सर्च करना है पीएनजी इमेजेस यहां पर टूल्स पर जाने के बाद आप कोई भी इमेज सेलेक्ट कर लिजिए। आपको यहां पर जो भी इमेज अच्छी लग रही उसको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 

डाउनलोड करने के बाद आपको वापस अपने इमेज एडिटर में आना है यहां पर अपलोड की आप्श्न है यहां पर उसको अपलोड कर दिजिए और उसके बाद अपने केनवास पर ले आइये । 

इमेज मेकिंग

उसके बाद केनवास पर लाकर आप जो चाहे इसको बना सकते है आप इसमें टेक्स्ट भी डाल सकते हैं टेक्स्ट का कलर भी चेन्ज कर सकते हैं अपनी मनमर्जी के इफेक्टस दे सकते हैं कन्ट्रोल A करके आप अपने टेक्स्ट को सेन्टर में कर सकते हैं 

उसके बाद अपना मेसेज टाइप करिये। उसके बाद यहां आप अपना फोन्ट भी चेन्ज कर सकते हैं उसको घटा बढा सकते हैं ये में आपको यहां आपको डेमो दिखा रहा हु बाकी आपकी क्रियेटिविटी काम करेगी आप कितना अच्छा  उसको क्रियेट कर सकते हैं 

बनाने के बाद आप उसको डाउनलोड करेंगे यहां आप जिस format में डाउनलोड करना चाहते हैं उस फार्मेट में डानलोड कर सकते हैं यहां पर बायडिफाल्ट हमने जो फार्मट दिया था उस format में आ रहा है आप इसको घटा या बढा भी सकते हैं इसकी क्वालिटी 80 प्रतिशत ही रहने दें 

आप इसको जिस प्रोजेक्ट के लिए चाहिए उसके लिए सेट कर सकते हैं जैसे फेसबुक, टविटर, लिंक्डइन या यूटयूब थंबनेल के लिए भी बना सकते हैं

आपको इमेज बनाने में टाइम जरूर लगेगा ये टाइम कन्जमिंग काम है लेकिन दोस्तो जो इमेज आप यहां बनायेंगे वह कापराइट फ्री होगी आप चाहे इसको गूगल इमेजेस मे जाकर भी चेक कर सकते हैं 

में आपको इसका प्रूव भी दिखा देता हूु हमने ये इमेज बनाइ है और अब इसको गूगल इमेजेस में जाकर चेक करते हैं यहां आप नीचे देख रहे हैं कि इससे मिलती जुलती इमेज गूगल नहीं दिखा रहा है

गूगल चेक इमेज मैच तो नहीं कर रही है 

अगर आप चाहते हैं कि जिस वेबसाइट से ये हमने बनाया है उस वेबसाइट का नाम ना आये तो इसका भी एक उपाय है आप पिक्सलर एडिटर पर जाइये और यहां पर आप इसको चेन्ज करके दोबारा से सेव कर सकते हैं

इमेज फारमेट फार सेव

केनवा में आप क्या क्या बना सकते हैं

सोशल मिडिया (Social Media)

- इन्स्टाग्राम स्टोरीज, इन्स्टाग्राम पोस्ट, फेसबुक पोस्ट, कवर, टविटर पोस्ट, पिन्ट्रेस्ट पिन्स आदि

पर्सनल (Social Media)

इन्विटेशन, कार्ड, रिज्यूम, पोस्टकार्ड, प्लानर्स, टी-शर्टस

बिजनेस (Business)

प्रजेन्टेशन, वेबसाइट, लोगो, बिजनिस कार्ड, इनवाइस, प्रपोजल इत्यादि

मार्केटिंग (Marketing)

पोस्टर्स, फलायर्स, इन्फोग्राफिक, न्यूजलेटर, मिनू आदि

ऐजूकेशन (Education)

लेशन प्लान, वर्कशीटस, सर्टिफिकेट, स्टोरीबोर्ड, बुकमार्क, क्लास शेडयूल आदि

ट्रेन्डिंग (Trending)

जूम विर्चूअल बेकग्राउन्ड, काॅन्सेप्ट मेप, ग्रिटिंग कार्ड, फादर्स डे कार्ड, बिन्गू इन्स्टाग्राम स्टोरीज आदि

Price

इसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके कुछ स्पेशल फिचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे खरीदना पडेगा।  यह तीन टाइप से उपलब्ध है

Free

2,50,000+ निःशुल्क टेम्पलेट  100+ डिज़ाइन प्रकार (सोशल मीडिया पोस्ट, प्रस्तुतियाँ, पत्र, और बहुत कुछ) सैकड़ों हज़ारों निःशुल्क फ़ोटो और ग्राफ़िक्स सदस्यों को अपनी टीम में आमंत्रित करें वास्तविक समय में सहयोग करें और टिप्पणी करें 5GB आपको क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है

                                                        Pro 

8,900.00 Yearly, में प्लस में सब कुछ मुफ़्त है, 75़ मिलियन प्रीमियम स्टॉक फोटो, वीडियो, ऑडियो और ग्राफिक्स प्रतिदिन का प्रयोग कर सकते हैं, नए डिजाइनों के साथ 420,000+निःशुल्क टेम्पलेट 1 ब्रांड किट और अपने स्वयं के फोंट और लोगो अपलोड कर सकते हैं,

 बैकग्राउंड रिमूवर का असीमित उपयोग मैजिक रिसाइज के साथ असीम रूप से डिजाइनों का आकार बदल सकते हैं अपनी टीम के उपयोग के लिए डिज़ाइन को टेम्प्लेट के रूप में सजेह सकते हैं 100 GB क्लाउड स्टोरेज आपको मिलता हैं सोशल मीडिया कंटेंट को 8 प्लेटफॉर्म पर शेड्यूल कर सकते हैं

Enterprise

असिमित संसाधन इसमें दिए गए हैं यह 2,200.00 / Monthly में उपलब्ध् हैं पूरी जानकारी आप केनवा से ले सकते हैं

तो दोस्तो आपने जाना कि आप कैसे इमेज से कमा सकते हैं और बना सकते हैं थोडी सी क्रियेटिविटी से आप अच्छे फोटो बना कर बेच सकते हैं जितना अच्छा आप काम करेंगे उतने ही चांसेस हो जाते है आपकी इमेज के बिकने के 

Previous
Next Post »

2 comments

Preeti
admin
8/26/2020 ×

Canva is nice editing software.

I have also used it.

Reply
avatar
Sunil Singh
admin
9/01/2020 ×

thanks for it

Reply
avatar