ysense क्या है, इससे पैसा कैसे कमाएं

ysense क्या है, इससे पैसा कैसे कमाएं-ysense kya hai isse paise kaise kamaye

वाइसेन्स क्या है


 हम यहां जानेंगे गूगल के द्वारा आनलाइन कैसे फ्री में बिना पैसे खर्च किए भारत में कैसे कमाई की जा सकती है जो कुछ भी ना जानता हो हिंदी में ySense आनलाइन कमाई करने की अन्तरराष्टीय वेबसाइट हैं  जो हमें कुछ इनके टास्क पूरा  करने के बाद आय करने का विकल्प देती है और दोस्तो आपको इसमें एक भी रूपया खर्च नहीं करना है बस कमाना है।और दोस्तो यह एक विश्वसनीय वेबसाइट है जिसका कितनी ही कम्पनियों से टाईअप है
ySense.com is an online rewards website for those looking to earn extra money from all over the world.

दोस्तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इन हिंदी हम जानेंगे ysense क्या है इसमें एकाउन्ट कैसे बनाते हैं और इससे कमाई कैसे करते हैं। तो बने रहिए हमारे   साथ

ySense एक पेड टू क्लिक (paid to click) वेबसाइट है जहां पर ads देखकर, सर्वे करके, reffer करके, आनलाइन विडियो पर ads को क्लिक करके, इनके दिए गए Application को डानलोड करके और इसके affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है 

ysense-आफिशियल-वेबसाइट

ysense पर एकाउन्ट कैसे बनाते हैं

1. सबसे पहले आप इनकी वेबसाइट पर जाइए  

2. यहां पर आपको एक फार्म दिखाई देगा नीचे की तरह इसको पूरी तरह भर दीजिए

3. इसके बाद आपके मेल आई डी पर एक लिंक आएगी उस पर क्लिक कर उसको खोलिए इसमें अपना पासवर्ड और नाम भरना है।

4. लागिन करने के बाद आपको अपना पूरा पता, फोटो paypal की जानकारी को भरना है सभी जानकारी पूरी भरने के बाद आप अपने एकाउन्ट में काम कर सकते हैं 

ysense आपको किस काम के पैसे देता है

1. एड देखने के पैसे (see add)- इसमें जब आप अपना एकाउन्ट बना लेते हैं तो आपके सामने स्क्रीन पर कुछ सेकेंड के एड दिखाए जाते हैं इनको क्लिक करके और दिए गए काम को पूरा करके आप को पैसे दिए जाते हैं।

2. सर्वे कार्य (Survey work)- इससे पैसा कमाने के लिए आपको पहले अपनी सर्वे प्रोफाइल पूरी करनी होती है इसके बाद सर्वे प्राग्राम में प्रवेश करते हैं 

3. एप्लिकेशन अथवा साफटवेयर डाउनलोड (download software/Application) -दोस्तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इन हिंदी इसमें आपको कुछ आफर्स मिलते हैं जैसे किसी साफटवेयर अथवा एप्लिकेशन को डाउनलोड करना उस पर साइनअप करना होता है अथवा कुछ और काम इसके भी वेबसाइट आपको पैसा देती है।

ysense-में-साफटवेयरएप्लीकेशन-से-कमाई

4. स्पेशल आफर्स ysense आपको बीच बीच में आफर भी देता रहता जिससे आप का कमीशन जिससे आपको कुछ लाभ होता है

ysense-स्पेशल-आफर्स

5.  एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate program)- इस प्रोग्राम में आप अगर किसी को अपने लिंक से जोडते हैं मतलब अगर वो आपके लिंक के द्वारा वेबसाइट पर एकाउन्ट बनाता है तो इसके भी आपको पैसे मिलते हैं। सक्रिय रहने वाले प्रत्येक रेफरल के लिए आपको शीर्ष स्तरीरय देशो से $ 0.10 या $ 0.30 का साइनअप कमीशन मिलता है

ysense-का-एफिलिएट-प्रोग्राम

काम करने के बाद पैसे आपको पैसे कैसे मिलते हैं 

दोस्तो काम करने के बाद अब बात आती है पैसो की तो दोस्तो काम करने के बाद पैसे सीधे आपके बैंक एकाउन्ट के खाते में नहीं जाते हैं यह पहले उन आनलाइन वेबसाइटस के एकाउन्ट में जाती है जिनसे इनका टाईअप है और उसके बाद आपके खाते में आते हैं और दोस्तो आपके लिए ये एक खुशखबरी है कि ये paypal के साथ फिर से जुड गयी है तो अब आप अपना पेमेन्ट paypal से भी withdraw कर सकते हैं और पेमेन्ट करने की भी एक लिमिट होती है कि उतने रूपए आपके एकाउन्ट में होने चाहिए भेजने के लिए कि इतने डालर आपके एकाउन्ट में होने चाहिए निकालने के लिए ये नीचे के पेमेन्ट गेटवे में दिखाया गया है

ysense के पेमेन्ट गेटवे

दोस्तो आपके कुछ प्रश्न होंगे जो आप पूछना चाहते होंगे

1. मैं कैसे अपना पेमेन्ट प्राप्त कर सकता हूं?

तो दोस्तो जो आपने पेमेन्ट मेथड प्रयोग किया है उसके द्वारा आपको पेमेन्ट 5-7 दिनों के अन्दर प्राप्त हो जायेगा। आपकी राशि सीधे आपके खाते में नहीं आ सकती है क्योंकि ये राशि $ डालर में होती है ये पेमेन्ट गेटवे आपके डालर को रूपयो में बदलकर आपके खाते में भेजते हैं

2 मैं इससे कितना कमा सकता हु?

तो दोस्तो ये कहना कठिन है ये निर्भर करता है आपने कितना और कैसे काम किया है अर्थात आपने कितने बार लागिन किया है, आपने कितने रेफरल भेजे हैं, और आपने कितने टास्क और सर्वे पूरे किये हैं उस पर निर्भर करता है।

3 क्या इसमें उम्र की कोई सीमा है?

तो दोस्तो संयक्त राज्य में उम्र की सीमा 13 वर्ष तथा दूसरे देशो में इसकी सीमा 16 वर्ष होनी चाहिए। यदि आप इन आयु प्रतिबंघो के अन्तर्गत नहीं आते है तो आपका खाता खत्म किया जा सकता है।

तो दोस्तो अब आप जान ही गए होंगे की ySense क्या है और हम इससे कैसे कमाई कर सकते हैं दोस्तो एक बात मैं आपसे और कहना चाहूंगा कुछ लोग एकाउन्ट बनाने के बाद धैर्य नहीं रखते हैं और एक दम से ही अमीर बन जाना चाहते हैं तो दोस्तो इसमें धैर्य बनाकर ध्यान से इनके टास्क को पूरा करके आप अच्छा धन कमा सकते हैं तो दोस्तो कैसी लगी आपको हमारी जानकारी अगर आपको कुछ पूछना है तो हमें कमेन्ट में पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे

Previous
Next Post »