आनलाइन कमाने के तरीके-2020


आनलाइन अर्निंग

आनलाइन कमाने के तरीके-2020

दोस्तो आनलाइन कमाना आजकल बेहद आसान है लेकिन इसमें पैसा डूबने का भी डर हमेशा बना रहता है लेकिन आजकल ऐसी  बेबसाइट और एप्लिेकेशन भी आनलाइन मौजूद हैं जो वास्तव में हमें पैसे कमाने में मदद करते हैं 

इससे इनका भी फायदा होता है और हमारा भी क्योंकि इनको इसके लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पडती है इनका सारा काम आनलाइन हो जाता है और बीच में जो खर्चे होते हैं उससे ये कम्पनीयां और काम करने वाले बच जाते हैं 

आनलाइन कैसे काम करके हम अर्निंग कर सकते हैं

आज हम कुछ तरीके बताने जा रहें है जो आपको आनलाइन पैसे कमाने में मदद करेंगें

आनलाइन बेबसाइट पर काम करके- 

कुछ वेबसाइटे अपना काम आनलाइन प्लेटफार्म पर कराती हैं जैसे ysense.com ये सर्व कार्य कराती है और और अपने विडियो पर क्लिक के पैसे देती है, केप्चा साल्व करके जैसे kolotibablo.com, protypers.com, captcha2cash.com, 2captcha.com

y.sense website se paise kaise kamate hai

Rozdhan app se paise kaise kamate hai

photo banakar kaise kama sakte hai

फ्रीलांसर

 यह आनलाइन पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है आपको जिस नीश टापिक के बारे ज्यादा जानकारी है या आप उससे रिलेटिड काम जानते हैं तो आप उससे सम्बन्धित वेबसाइट से सम्पर्क कर सकते हैं उस बेबससाइट से सम्बन्धित जितने भी काम लेने वाले हैं वे आपसे सम्पर्क करेंगे 

अगर उनको आपका काम पसंद आया तो वे आपको पेमेन्ट भी करेंगे और future  में भी काम लेते रहेंगे और आपकी रेंकिग बढेगी इससे सम्बन्धित काफी सारी वेबसाइटस हैं जैसे  upwork.com, truelancer.com, worknhire.com, freelancer.com ये वेबसाइटस बीच में रिलेशन का काम करती workers और clients के बीच में जिसे हम बिचैलिया भी कह सकते हैं। इससे आप रोजाना 7 डालर से 50 डालर तक आसानी से कमा सकते हैं ये आपके paypal या आपने जो पेमेन्ट मेथड उपयोग किया है उसके माध्यम से पैसे आपको भेजते हैं

Truelancer एंव freelancer के साथ कमाई

अपनी वेबसाइट या अपने ब्लाग से कमांए

दोस्तो आप अपनी वेबसाइट या अपना ब्लाग भी शुरू कर सकते हैं वेबसाइट या ब्लाग बनाने के लिए आपको पर्याप्त सामग्री आनलाइन मिल जायेगी या लेकिन अगर आपको देखकर समझना है तो यूटयूब इसके लिए बहुत अच्छा माध्यम यहां आपका एक-एक टापिक कवर हो जाएगा जिस टापिक के उपर आपको जानकारी चाहिए उसको यूटयूब में डालिए उससे सम्बन्धित सारी जानकारी आपको मिल जायगी। सीखने के बाद आप आप दूसरो को भी अपनी सेवा दे सकते हैं जिससे अच्छी खासी इनकम आप जनरेट करेंगे।

वर्डप्रेस एवं ब्लागर से कमाई


आनलाइन मार्केटिंग

दोस्तो आपको आजकल मार्केटिंग के लिए ज्यादा दौड धूप करने की जरूरत नहीं है सारा काम आनलाइन हो जाता है जब आपकी वेबसाइट या ब्लाग चलने लगे तो उसपर दूसरे प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक आप दूसरो को दें जिससे वे जब खरीदारी करेंगे तो इससे आपका भी फायदा होगा। गूगल एडसेंस तथा अन्य आनलाइन एड देने वाली कम्पनीयों में भी अप्लाई करें जिससे आपको एड से भी कमाई होगी। इमेल मार्केटिंग के बारे में आप नीचे दिए गए लिंक से जान सकते हैं- इमेल मार्केटिंग क्या है 2020

Online Survey कार्य

 पैसा कमाने की लिए यह भी बहुत अच्छा तरीका है आप सर्वे करके भी आसानी से कमा सकते हैं आजकल बहुत सी ऐसी साइटे हैं आनलाइन सर्वे जाब में अलग अलग कंपनियां अपनी सर्वे सर्विस और अपने प्रोडक्ट के बारे में आपके विचार जानने की कोशिश करती है ताकि इसकी मदद से वह अपनी सेल्स को बढा सकें आप उन कंपनियों में इनरोल कर सकते हैं और आनलाइन सर्वे की सुविधा दे सकते हैं जो या ये काम देती हैं इसमें आप किसी भी उत्पाद की समीक्षा कर सकते हैं और उसके उपर जानकारी दे सकते हैं नीचे आपको वाइसेन्स डाट काम (ysense.com) का रेफरल और सर्व कार्य दिखाया गया है यहां आप ysense.com डालकर ज्वाइन कर सकते हैं

वाइसेन्स से कमाई

वर्चुअल असिस्टेंट

दोस्तो आजकल कोरोना चल रहा है तो सब अपनी सुविधांए घर बैठकर ही दे रहे हैं इसमें आप घर पर बैठकर कंपनी के काम कर सकते हैं, ग्राहको से आनलाइन वार्तालाप कर सकते हैं इसके लिए आजकल मार्केट में बहुत सारे एप मौजूद हैं जैसे skype, whatsapp, zoom, meet आदि, आप अपना खुद का व्यवसाय भी कर सकते हैं जैसे आनलाइन बच्चो को पढाना, साफटवेयर से सम्बन्धित कोडिंग सीखाना, एप्स डेवलपमेंट आदि

Translation 

 टांसलेटर के रूप में काम करके आप घर बैठे बहुत पैसा कमा सकते हैं बहुत सी ऐसी वेबसाइटे हैं जो यह काम कराती है आपके लिए एक स्थानीय language को सीखना फायदा दे सकता है। इस काम के आपको 10 से तकरीबन 25 हजार तक मिल सकते हैं

Ad watching job

आप विज्ञापन देखकर भी पैसे कमा सकते हैं कंपनियां अपने एडवरटाइजमेंट के मिलियन डाॅलर खर्च कर देती हैं उनका प्रमुख उददेश्य रहता है आपको एड दिखाना और उस एड को देखने के वे आपको पैसा देती हैं उनको पढके, उन्हे देखकर, उन पर क्लिक कर आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं

वेबसाइट टेस्टिंग 

 हम वेबसाइट बनाकर और उनकी टेस्टिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं वेबसाइट डेवलपर को वेबसाइट की जांच करने के लिए लोगों की आवश्यकता होती है जिसे वेबसाइट टेस्टिंग कहते हैं इसके लिए बहुत सी वेबसाइट मौजूद हैं

आनलाइन फोटो बेचकर

दोस्तो अगर आप फोटोग्राफी अच्छी कर लेते हैं तो इससे भी आप आनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आनलाइन बहुत सारी वेबसाइटें मौजूद हैं आप इन साइटो के मेंबर बनके अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं

कन्टेंट राइटिंग

दोस्तो अगर आपमें योग्यता है तो आप आनलाइन कन्टेंट लिखकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं कितने ही ब्लागर्स या वेबसाइट हैं जो ये काम आनलाइन कराती हैं घर बैठे आप कन्टंट लिखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ये काम आपको उपर दी गई  truelancer.com तथा freelancer.com दोनो वेबसाइटो पर मिल जायेगा

डोमेन नाम खरीदकर और बेचकर

जिस प्रकार आदमी जमीन को खरीदकर और बेचकर पैसे कमाते हैं उसी तरह लोग डोमेन नाम बेचकर और खरीदकर पैसे कमाते हैं आप कोई अच्छा सा नाम सोचकर यह खरीदे।

लिंक शार्ट करके और उसको online  शेयर करके

Link shortner या url shortner का मतलब होता है कि किसी भी वेबसाइट, ब्लाग या डाक्यूमेट लिंक अथवा किसी भी दूसरे लिंक को इन लिंक shortner वेबसाइट से छोटा करना। उसके बाद उसको ऑनलाइन किसी भी वेब प्लेटफार्म पर share करना।

इनमें दोनो लिंक में से आप कोई सा भी लिंक आप खोलोगे तो कन्टेंट या वेबसाइट आपको एक जैसी ही दिखाई जाएगी। कुछ वेबसाइट इन लिंक को शेयर करने के पैसे देती है इनमें 1000 व्यू के 5 डालर आपको मिलते हैं पूरी जानकारी आप यहां से पढ सकते हैं लिंक शार्ट करो शेयर करो और पैसे कमाओ

वर्ड क्लाउड आर्ट बनाकर 

वर्ड क्लाउड ( जिसे हम टेग क्लाउड या वर्ड आर्ट भी कह सकते हैं) डाटा का एक दृश्य है जिसमें शब्द बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाई देते हैं।

इसमें आप कम्पनी का लिंक भी डाल सकते हैं जिससे उस आर्ट पर क्लिक करते ही कम्पनी की वेबसाइट या वेबपेज क्लिक करते ही खुलता है। वर्ड क्लाउड आर्ट कैसे बनाते हैं आप यहां देख सकते हैं

तो दोस्तो इस तरह आपने देखा हम किस तरह से आनलाइन कैसे कमा सकते हैं 2020 बस थोडी सी सावधानी से हम अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं बस थोडा दिमाग और अपने काम करने की काबिलियत से ये गोल अचीव कर सकते हैं

Previous
Next Post »