फ्री वर्ड क्लाउड आर्ट बनाकर आनलाइन डालर में कमाओ 2021

वर्ड क्लाउड आर्ट बनाकर आनलाइन कमाओ

फ्री वर्ड क्लाउड आर्ट बनाकर आनलाइन डालर में कमाओ 2021 

दोस्तो कमाई करने का रास्ता जितना ज्यादा यूनिक होगा उतने ही ज्यादा चांसेस होंगे कि आप उस तरीके से कमाई कर सके क्योंकि उस तरीके में प्रतिस्पर्धा कम होगी। 

फ्री वर्ड क्लाउड आर्ट बनाकर आनलाइन डालर में कमाओ 

तो आज हम ऐसे ही एक तरीके का नाम बताने जा रहे हैं वर्ड क्लाइउड आर्ट वर्ड क्लाइउड आर्ट जैसा कि नाम से ही लग रहा है अर्थात किसी भी आर्ट, पिक्चर अथवा तस्वीर में शब्दो का व्यवस्थित संयोजन जिससे तस्वीर या शब्दो से लगे ये कुछ कहना चाहती है।

वर्ड क्लाउड आर्ट क्या होता है

वर्ड क्लाउड ( जिसे हम टेग क्लाउड या वर्ड आर्ट भी कह सकते हैं) डाटा का एक दृश्य है जिसमें शब्द बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाई देते हैं।

इसमें आप कम्पनी का लिंक भी डाल सकते हैं जिससे उस आर्ट पर क्लिक करते ही कम्पनी की वेबसाइट या वेबपेज क्लिक करते ही खुलता है।

वर्ड क्लाइउड आर्ट से कैसे फ्री में कमाई की जाती हैं

सबसे पहले आपको फाइवर पर आनलाइन अपना एक गिग्स बनाना है। आसान शब्दो में कहें तो गिग्स का अर्थ होता है विज्ञापन।

गिग्स कैसे बनाते हैं इसके लिए आपको बहुत सारे विडियो यूटयूब पर मिल जायेंगे। अब आपको फाइवर पर वर्ड क्लाउड आर्ट बनाने का एक गिग्स बनाकर फाइवर पर डाल देना है।

वर्ड क्लाउड आर्ट कैसे बनाते हैं

अब हम बताते हैं वर्ड क्लाउड आर्ट कैसे बनाते हैं इसके लिए आपको कुछ फ्री वेबसाइट और एप्स मिल जायेंगे जिनसे आप इन्हें बना सकते हैं

निचे हम उन वेबसाइट के बारे में आपको बताने वाले हैं

wordcloudmaker.com

वर्डक्लाउड मेकर एक फ्री वेबसाइट है वर्ड क्लाउड आर्ट बनाने के लिए जिसमें आप मल्टीपल फारमेट (svg, png, jpg, jpeg, pdf)में सुन्दर डिजाइन बना सकते हो।

इसके सारे फीचर बहुत ही एडवान्स हैं जो समझने में आसान हैं जिससे विधार्थी और अध्यापक वगैरह अपनी रिपोर्ट और अध्यापन सामग्री पेशेवर तरीके से बना सकते हैं।

अध्यापक अध्यापन सामग्री बनाकर प्रभावी तरीके से प्रदर्शित कर सकते हैं जिससे वो विधार्थियों को समझने में आसान होती है। 

आप इसको किसी भी कन्टेंट में प्रयोग कर सकते हैं तथा बनाने के बाद उसको किसी भी फारमेट में उसको डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एप और वेब के माध्यम से दोनो ही रूप में उपलब्ध है।

कैसे प्रयोग करें

1. अपलोड या सलेक्ट-यहां से आप अपनी इमेज को इसमें डालिए।

2. एन्टर वर्ड-यहां पर आप वे शब्द डालिए जो आपको इमेज में डालने हैं।

3. एडिट सेटिंग- यहां पर आपको फोन्ट के साइज, रंग, गेप और ओपेसिटी की सेटिंग करनी है।

4. क्लिक जनरेट-अब इसको बनाने के लिए यहां पर क्लिक कर दिजिए।

5. सेव फाइल- यहां से आप जिस फारमेट में आप इसको सेव करना चाहते हैं उस फारमेट में सेव कर दीजिए।

6. पोस्ट, शेयर या प्रिन्ट- यहां से आप इसको किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।

वर्ड क्लाइउड आर्ट बनाकर डालर में कमाओ

यहां पर आपको निम्न वर्ड आर्ट कैटेगरी मिल जायेंगी। Heart, Star, Sports, Personalities, Logos, icons, Animals, Fruits, Flowers, Love, Emoji, Geometric diagrams, Christmas, Halloween आदि

👉यह भी पढें (पोस्ट जो आपके काम की हैं)

हम फोटो कैसे बना सकते हैं और उससे कैसे कमा सकते हैं

आनलाइन कमाने के तरीके

wordart.com

बिना ग्राफिक डिजाइन की जानकारी के बिना भी आप इसमें आनलाइन काम करके बहुत ही अच्छे और यूनिक वर्ड आर्ट बना सकते हैं। 

अगर आपको समझने में परेशानी हो रही है तो आप इसके टयूटोरियल का भी सहारा ले सकते हैं। ये आपको पेड और फ्री दोनों में ही मिलेगी।

इनके पेड वर्जन में ये आपको HD Quality  की तस्वीरे डाउनलोड का option देते हैं अगर आप इनके पेड वर्जन से खुश नहीं हैं तो आप 14 दिन के अन्दर अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

आप यहां से डाउनलोड इमेज किसी भी क्लाइन्ट को बेच सकते हैं।

wordclouds.com

इसे आप कम्प्यूटर, टेबलेट अथवा स्मार्टफोन में भी प्रयोग कर सकते हैं। ये क्लाइन्ट की आवष्यकताओ को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। 

यहां पर आप एक थीम, कलर, फोन्ट आकार और कस्टम शेप के सहारे आप बहुत ही प्रभावशाली आर्ट बना सकते हैं। इसमें आप स्वंय अपने षब्दो को बदल सकते हो। इसमें आप अपना यूआरएल भी डाल सकते हैं।

WordItOut

इसमें साइन आप के बिना कस्टम सेटिंग के साथ आप काम कर सकते हैं

MonkeyLearn.com

यह टूल वेबसाइट कृत्रिम होशियारी (Artificial Intelligence) का प्रयोग करता है तथा यह free/paid  टूल है जोकि आपके दिए गए टेक्स्ट के अनुसार वर्ड क्लाउड बनाता है। यह एक बहुत ही अच्छा वर्ड क्लाउड बनाने वाला टूल है।

साफटवेयर की मदत से 

इस तरह के डिजाइन आप साफटवेयर की मदत से भी बना सकते हैं लेकिन उनमें थोडा टाइम ज्यादा लगता है इन वेबसाइटस के मुकाबले 

इस तरह के वर्ड क्लाउड आर्ट आप फोटोशाप, कोरलड्रा तथा एडाॅब इल्यूस्ट्रेटर में भी बना सकते हैं

मेरी सलाह

तो दोस्तो आपने देखा कि किस तरह आप फाइवर पर अपने नाम का गिग्स बनाकर बहुत ही आसान तरीके से वर्ड क्लाउड आर्ट बनाकर आसान तरीके से डालर में बडी अच्छी कमाई कर सकते हैं

और गिग्स बनाते समय आपको अपनी जो सर्विस देनी है उसमें आपको बहुत ही सुन्दर तरीके से कस्टोमर से रिलेशन कायम करने हैं क्योंकि एक बार अगर आपने कस्टोमर से अच्छे सम्बन्ध बना लिये तो वह कस्टोमर कहीं और अपना आर्ट बनवाने नहीं जायेगा।

अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसको दूसरो के साथ भी शेयर करें जिससे दूसरे भी इसको पढकर आसान तरीके से अच्छी कमाई कर सकें।
Previous
Next Post »