हिन्दी में कम्प्यूटर में टाइपिंग कैसे करें | Hindi me computer me typing kaise karein
आज के इन्टरनेट के युग में हिन्दी में टाइपिंग करना/Hindi me typing / typing in hindi बहुत ही आसाना हो गया है
क्योंकि इसके लिए आनलाइन बहुत सारे साफटवेयर या टूल उपलब्ध हैं जिससे आप बहुत ही असान तरीके से अंग्रेजी कीबोर्ड की मदद से हिन्दी में टाइपिंग कर सकते हैं।
इस हिंदी टाइपिंग ट्यूटोरियल |Hindi typing tutorial में आज हम इन्ही उपकरणों तथा अन्य तरीकों के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
दोस्तो पिछले आर्टिकल में हमनें आपको सिखाया था कि कम्प्यूटर की स्पीड कैसे बढायें और आज हम आपको इस हिन्दी टाइपिंग टयूटोरियल में हिन्दी में टाइपिंग कैसे करते हैं सिखाने वाले हैं
हम फोटो कैसे बना सकते हैं और उससे कैसे कमा सकते हैं
हिंदी टाइपिंग ट्यूटोरियल | Hindi typing tutorial
हिन्दी में टाइपिंग करने के लिए जो सबसे ज्यादा फोन्ट का प्रयोग होता है वो है कुर्ती देव 010 ये मुख्यतः सभी कम्प्यूटर या लेपटाप में सर्वसुलभ फोन्ट हैं।
अगर ये फोन्ट आपके पास नहीं है तो आप इसे इन्टरनेट से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
कुर्ती देव 010 फोन्ट डाउनलोड लिंक
हिन्दी में टाइपिंग करने के लिए आपको सर्वप्रथम keyboard key को ध्यान में रखना हैं।
आपको सर्वप्रथम बीच वाली रो का 10 या 12 दिन अभ्यास करना है अभ्यास करने के बाद आपको उन की से कौन कौन से शब्द बन सकते हैं उनको बनाना है।
इसी प्रकार उपर वाली और नीचे वाली का भी अभ्यास करना है। और क्रमशः उपर की तरह दोहराना है।
हिंदी कीबोर्ड चार्ट (हिंदी कीबोर्ड फाॅर कम्प्यूटर)
कौन सी keyboard key से कौन सा word बनता है उसके लिए आप निम्न हिंदी कीबोर्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी मदद से आप हिन्दी में टाइपिंग आसानी से कर सकते हैं।
हिन्दी टाइपिंग लर्निंग चार्ट
हिंदी में कुछ अक्षर ऐसे भी होते हैं जो आपके कीबोर्ड से नहीं बन सकते हैं उनके लिए हम shortcut key (ASCI code) का सहारा लेते हैं
कुछ शब्दों की shortcut की (आस्की कोड) नीचे दी गई हैं
हिंदी में आधा फ कैसे बनाते हैं- alt key+0182
हिंदी में ञ कैसे बनाते हैं-alt key+0165
हिंदी में ङ कैसे बनाते हैं-alt key+0179
हिंदी में आधा श कैसे बनाते हैं- alt key+039
हिंदी में न्न् (डबल आधा न) कैसे बनाते हैं-alt key+0153
हिंदी में द्व कैसे बनाते हैं-alt key+0125
हिंदी में द्ध (द के नीचे ध) कैसे बनाते हैं-alt key+041
हिंदी में (1,2,3,4,5,) कैसे बनाते हैं-alt key+0131, 0132, 0133, 0134, 0135….0140 क्रमशः
हिंदी में कृ (alt key+0151) तथा क्र (alt key+0216) से बनाते हैं।
इसके अलावा भी बहुत सारे word हैं जो कीबोर्ड से नहीं बनते हैं उनके आस्की कोड को देखने के लिए आपको Microsoft word के insert मीनू के symbol मे जाना होगा। वहां पर आपको सारे word के कोड उपलब्ध हो जायेंगे
गूगल के इनपुट उपकरण के द्वारा हिंदी टाइपिंग
हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आप गूगल का उपकरण इस्तेमाल कर सकते हैं यह 90 से अधिक भाषाओं में काम करता है आप जो भी टाइपिंग इंग्लिश में करते है वो हिंदी में बदल जाता है
इसे आप क्रोम वेब स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इसका क्रोम एक्सटेंशन अपने वेब ब्राउज़र में इनबिल्ट कर सकते है
अपने शब्दों को सही करने का ऑप्शन भी यह उपकरण देता है यहाँ से आप उन्हें साथ साथ ही सही भी कर सकते है
विशेष वर्णो के लिए हिंदी टाइपिंग
कुछ विशेष वर्णो सिंबल अथवा कुछ स्पेशल करैक्टर को बनाने के लिए इसमें एक Ω विशेष वर्ण का टॅब होता है यहाँ पर आपको जो भी स्पेशल करैक्टर बनाना हो उसको जैसे पेंट में हम ड्राइंग बनाते है उसी तरह बनाना है और वो सिंबल आपके सामने आ जायेगा और उसको सेलेक्ट करके आप अपने डॉक्यूमेंट में ला सकते है
हिंदी टाइपिंग के लिए वर्चुअल कीबोर्ड
वर्चुअल कीबोर्ड या onscreen कीबोर्ड से आप आसान तरीके से सीधे अपनी स्थानीय भाषा में लिख सकते हैं
इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप कहां हैं या आप किस कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं
हिंदी टाइपिंग के लिए हस्तलेखन
हस्तलेखन इनपुट (हाथों के द्वारा) आपको माउस या ट्रेकपेड द्वारा लिखना होता है इसमें आप 50 से अधिक भाषाओं में लिख सकते हैं।
और अब तो आनलाइन ऐसे-ऐसे एप्स भी हैं कि आप बोलोगे तो सीधे टाइप हो जाएगा। जिनको इन्सटाल करके आप सीध्े ही अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में प्रयोग कर सकते हैं
तो दोस्तो कैसा लगा आपको ये हिन्दी टाइपिंग ट्यूटोरियल | Hindi typing tutorial मुझे लगता है आपने इससे जरूर कुछ सीखा होगा। अगर आपको यह पसंद आया होगा तो कमेन्ट करके जरूर बतायें
ये आर्टिकल भी जरूर पढें
फ्री वर्ड क्लाउड आर्ट बनाकर आनलाइन डालर में कमाओ 2021
1 comments:
nice sir, article too good, i have also a website i am published good and affirmative article Read here
Reply