ब्लागर की ब्लाग पोस्ट में कैसे हम केवल अपनी पोस्ट के टाइटिल को दिखा सकते हैं
ब्लागर में केवल अपना पोस्ट टाइटिल कैसे दिखा सकते हैं /How do I show only the post title on Blogger?
क्या आपको भी पता है कि ब्लागर के ब्लाग में आप अपने ब्लाग पोस्ट का टाइटिल कैसे दिखा सकते हैं
अगर नहीं
तो यह पोस्ट आपके काम की हो सकती है तो बने रहिए हमारे साथ
अगर आप चाहते हैं कि ब्लाग में आपका पोस्ट का टाइटिल ही दिखे तो आपको नीचे दी गई युक्ति का इस्तेमाल करना है जिससे आपके लेबल के होम पेज पर आपका टाइटिल ही दिखाई देगा
इस युक्ति को इस्तेमाल करने से पहले अपनी थीम का बेकअप जरूर लें लें। जिससे आगे कोई समस्या आये तो उससे बचा जा सके
क्योंकि इससे कभी कभी होता क्या है कि अगर कोड से आपके ब्लाग में कुछ परेशानी आये तो आप बेकअप से उसको रिस्टोर कर सके
यहां पर आपको अपनी टेमप्लेट में से एक कोड को खोजना है और उसकी जगह पर हमारा दिया गया कोड को पेस्ट करना है
वर्डप्रेस में तो बहुत सारे प्लगिन के द्वारा यह काम आसानी से हो जाता है लेकिन परेशानी गूगल के ब्लागर में आती है।
तो आइये जानते हैं इसकी स्टेप के बारे में
1. सबसे पहले आपको ब्लागर में साइन इन करना हैं
2. उसके बाद उसके लेआउट में जाना है
3. उसके बाद आपको क्लिक आन एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करना है
4. उसके बाद आपको सर्च करना है निम्न कोड
<b:include data='post' name='post'/>
5. और इस कोड की जगह पर आपको नीचे दिए गए कोड को पेस्ट करना है
<b:if cond='data:blog.homepageUrl != data:blog.url'>
<b:if cond='data:blog.pageType != "item"'>
<h3class='post-title'><a expr:href='data:post.url'><data:post.title/></a></h3>
<b:else/>
<b:include data='post' name='post'/>
</b:if>
<b:else/>
<b:include data='post' name='post'/>
</b:if>
कोड को पेस्ट करने के बाद आपका ब्लाग
कभी कभी इस कोड को पेस्ट करने के बाद आपके ब्लाग की पेज स्पीड घट सकती है तो इस कोड को डालने से पहले अपने ब्लाग की स्पीड जरूर चेक करें
अगर कोड को पेस्ट करने के बाद तथा कोड को पेस्ट करने से पहले आपकी स्पीड सही है तो बहुत अच्छी बात हैं
तो दोस्तो इस तरह से आपने देखा ब्लागर में केवल अपना पोस्ट टाइटिल कैसे दिखा सकते हैं इसमें बस आपके पोस्ट का टाइटिल ही दिखाई देगा भारी भरकम तस्वीरे आपको दिखाई नहीं देंगी
और आपके यूजर को जो पोस्ट पसंद आयेगी उस पोस्ट को पढकर वह अपनी जानकारी को बढायेगा।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें
जय हिंद जय भारत